दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए बड़ी पहल की है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत अब राजधानी के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र जेईई, नीट, सीएलएटी, सीए और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लगभग 2,200 सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों को दी जाएगी। इस मिशन का उद्देश्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों के सपनों को दिशा देना, उनके भावनात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना और सरकारी स्कूलों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप मजबूत बनाना है। सरकार का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को इससे बड़ी मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें प्रोफेशनल कोचिंग, स्टडी सपोर्ट और काउंसलिंग एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
दिल्ली सरकार देगी JEE–NEET–CLAT–CA–CUET की मुफ्त कोचिंग, 2,200 छात्रों को होगा फायदा
You may also like
महाराष्ट्र निकाय चुनावों की मतगणना की तारीख में बड़ा बदलाव, एग्जिट पोल पर भी रोक.
Bihar Assembly Winter Session: बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल का अभिभाषण.
उपयोगकर्ता चाहें तो इसे हटा सकते हैं, संचार साथी ऐप पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया.
‘संचार साथी’ मोबाइल एप क्या है, हर नए स्मार्टफोन में होगा प्री-इंस्टॉल.