Breaking News

रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले गिरकर हुआ 90.14 रुपये     |   CM रेवंत रेड्डी आज प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, तेलंगाना राइजिंग समिट का देंगे न्योता     |   तमिलनाडु दित्वाह तूफान का असर, चेन्नई समेत 6 जिलों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित     |   एनसीबी ने म्यांमार–मणिपुर–असम तक फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया     |   केरल में आज नेवी डे का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू होंगी मुख्य अतिथि, INS विक्रांत पर खास नजर     |  

दिल्ली सरकार देगी JEE–NEET–CLAT–CA–CUET की मुफ्त कोचिंग, 2,200 छात्रों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार ने छात्रों के लिए बड़ी पहल की है। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत अब राजधानी के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्र जेईई, नीट, सीएलएटी, सीए और सीयूईटी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कर सकेंगे। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि यह सुविधा दिल्ली के लगभग 2,200 सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों को दी जाएगी। इस मिशन का उद्देश्य केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं, बल्कि छात्रों के सपनों को दिशा देना, उनके भावनात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना और सरकारी स्कूलों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप मजबूत बनाना है। सरकार का कहना है कि आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को इससे बड़ी मदद मिलेगी, क्योंकि उन्हें प्रोफेशनल कोचिंग, स्टडी सपोर्ट और काउंसलिंग एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।