उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में और ज्यादा ठंड होने वाली है। इस बीच बारिश भी लोगों की परेशानी बढ़ाने की तैयारी में है। मौसम विभाग ने भी पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन दिनों उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम चरम पर हैं। आज भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का असर देखने को मिला। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने कई इलाकों में कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड पूरे दिन बनी रहेगी। ठंड के साथ साथ घना कोहरा छाने का सिलसिला भी जारी रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर घना से अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट है. मौसम विभाग ने इस दौरा कुछ जगहों पर कोल्ड डे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिल सकती है। कई जिलों में घने कोहरे के साथ ही ठंडी हावाओं का कहर भी जारी रहने वाला है। 15 और 20 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। 18 और 19 जनवरी को कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।