Breaking News

JNU के 28 स्टूडेंट्स डिटेन, बिना परमिशन धरना देने की कर रहे थे तैयारी     |   इजरायल-हमास जंग में अब तक 68000 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में 6 सीटों पर लड़ेगा चुनाव     |   ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह ट्रैफिक जाम, रेंगकर चल रहीं गाड़ियां     |   सांप्रदायिक लोगों को बिहार के लोग स्वीकार नहीं कर सकते है- अखिलेख यादव     |  

'होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद', BCCI ने अफगान क्रिकेटरों की मौत पर जताया शोक

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पाकिस्तान के घातक हवाई हमलों में अफगानिस्तान में तीन क्रिकेटरों की दुखद मृत्यु पर अपनी संवेदना जताई है। पक्तिका प्रांत में सीमा पार से हुए कायराना हवाई हमलों में अपनी जान गंवाने वाले युवा अफगान क्रिकेटरों कबीर आगा, सिबगतुल्लाह और हारून के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई इस गहरे दुख की घड़ी में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी), क्रिकेट जगत और दिवंगत खिलाड़ियों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस भयावह और अनुचित हमले की निंदा करता है। निर्दोष लोगों, खासकर होनहार खिलाड़ियों की जान जाना बेहद दुखद और चिंता का विषय है। बीसीसीआई अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और उनके दुख और क्षति को साझा करता है।"