Breaking News

JNU के 28 स्टूडेंट्स डिटेन, बिना परमिशन धरना देने की कर रहे थे तैयारी     |   इजरायल-हमास जंग में अब तक 68000 फिलिस्तीनी नागरिकों की हुई मौत     |   झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में 6 सीटों पर लड़ेगा चुनाव     |   ग्रेटर नोएडा में जगह-जगह ट्रैफिक जाम, रेंगकर चल रहीं गाड़ियां     |   सांप्रदायिक लोगों को बिहार के लोग स्वीकार नहीं कर सकते है- अखिलेख यादव     |  

एशेज में ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कमिंस की जगह अब ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Ashes Series: चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि अगर रेगुलर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस अपनी पीठ की चोट से उबर नहीं पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ इस साल एशेज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। इस चोट की वजह से कमिंस रविवार को पर्थ में पहले वनडे से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।

उनके 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट में भी खेलने के आसार नहीं है और ऐसे हालात में पूर्व कप्तान स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। 'सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' ने बेली के हवाले से कहा, "अगर पैट नहीं खेलते हैं तो स्मज (स्मिथ) कप्तान होंगे। हमारे लिए यह हमेशा की तरह है। यह फॉर्मूला काम कर गया है।"