Breaking News

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, संरक्षित क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा: केंद्र सरकार     |   IndiGo बोली - सभी 138 ऑपरेशनल डेस्टिनेशंस पर ऑन-टाइम उड़ानें जारी     |   बांग्लादेश: दीपू दास लिंचिंग केस फास्ट ट्रैक कोर्ट को सौंपा जाएगा     |   असम के हिंसा प्रभावित वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना तैनात     |   दिल्ली में GRAP 4 की पाबंदियां हटीं, प्रदूषण थोड़ा कम होने के बाद फैसला     |  

इटावा में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण, कप सिरप कांड पर मंत्री स्वतंत्रदेव बोले- यह सपा...

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण एवं ‘अटल पथ’ का लोकार्पण आज इटावा में भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा हमें सदैव उनके विचारों और आदर्शों की याद दिलाती रहेगी। अटल केवल नाम से ही नहीं, बल्कि विचारों से भी अटल थे। ग्राम सड़क योजना जैसे अनेक ऐतिहासिक कार्यों के माध्यम से उन्होंने देश के विकास को नई दिशा दी। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को देश की अनमोल धरोहर बताते हुए कहा कि वे अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और उनकी वाणी में कविता बसती थी। ‘अटल पथ’ केवल एक सड़क नहीं, बल्कि यह सुशासन और सम्मान के मार्ग की प्रेरणा है। अटल बिहारी वाजपेयी के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा— “अंधेरा घना है, लेकिन सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा।”

कार्यक्रम में राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी खुले और सर्वोपरि विचारों वाले महान व्यक्तित्व के थे। उन्होंने जो भी कार्य किए, वे देश और समाज के हित में थे। उन्होंने अटल के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि “लोकतंत्र पहले है, सरकार नहीं।” वहीं सदर विधायक सरिता भदौरिया ने भी अपने संबोधन में कहा कि व्यक्ति को सशक्त बनाना ही राष्ट्र को सशक्त बनाना है और यह सशक्तीकरण तीव्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन के माध्यम से संभव है।

कफ सिरप विवाद पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बोले, डबल इंजन की सरकार में कोई भी बचाने वाला नहीं है जो भी दोषी होगा उसे सजा जरूर मिलेगी।  पूर्ण विश्वास दिलाता हूं ना कोई बचा है और ना ही आगे बचेगा..... जो इस राज्य को नुकसान पहुंचाएगा कानून उसे सजा जरूर देगा। वहीं समाजवादी पार्टी पर तंज कस्ते हुए बोले बोले.... हम समाजवादी पार्टी नहीं है जो दिनदहाड़े लूट ले, भारतीय जनता पार्टी की सरकार है यहां न्याय मिलता है। पहले 5:00 के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे आज 12:00 तक बहन बेटियां शादी ब्याह में जाती हैं अपने को लोग सुरक्षित महसूस करते हैं।

इस अवसर पर पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, जिला प्रभारी कमलावती, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।