Breaking News

‘देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, मैं उनके साथ खड़ा हूं’, राहुल गांधी का X पोस्ट     |   इंजन में खराबी के चलते विशाखापट्टनम-हैदराबाद एअर इंडिया फ्लाइट की आपात लैंडिंग     |   बाढ़ को लेकर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र 26 से 29 सिंतबर तक बुलाया गया     |   ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |  

अनिल विज ने अपने बायो से 'मंत्री' शब्द हटाया, कहा- उनकी मौजूदगी नाम के आधार पर होनी चाहिए

हरियाणा सरकार में कई मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे अनिल विज ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए ‘एक्स’ पर अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया है और उन्होंने कहा कि वो ‘‘किसी टैग के मोहताज नहीं हैं।’’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 72 वर्षीय नेता के ‘एक्स’ पर आठ लाख से अधिक फॉलोअर हैं। उन्होंने मंगलवार को इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर अपना परिचय ‘अनिल विज, मंत्री हरियाणा, भारत’ से बदलकर ‘अनिल विज, अंबाला कैंट हरियाणा, भारत’ कर लिया।

विज ने गुरुवार को कहा, ‘‘मैं अनिल विज के रूप में अपनी ‘व्यूअरशिप’ (सोशल मीडिया पर मौजूदगी) बढ़ाना चाहता हूं, मंत्री के रूप में नहीं। मैंने मंत्री बनने से बहुत पहले ही सोशल मीडिया मंच पर उपस्थिति दर्ज करा ली थी। मेरे फेसबुक पेज पर भी, आपको मेरे प्रोफ़ाइल में ‘मंत्री’ नहीं लिखा मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोग मुझे अनिल विज के नाम से जानते हैं। मैं जो सामग्री पोस्ट करता हूं और उसे देखने वालों की संख्या इसी पर आधारित होनी चाहिए, न कि इस बात पर कि मैं मंत्री हूं। अनिल विज किसी टैग (मंत्री आदि) का मोहताज नहीं है।’’ विज के पास हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम विभागों का प्रभार है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अपने परिचय से ‘मंत्री’ शब्द हटाने के उनके फैसले का उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में बीजेपी की ‘‘समानांतर’’ इकाई चलाए जाने के उनके दावे से कोई लेना-देना नहीं है। सात बार के विधायक विज ने 12 सितंबर को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में ये दावा करके राजनैतिक हलचल पैदा कर दी थी कि कुछ लोग वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र अंबाला छावनी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘‘समानांतर’’ इकाई चला रहे हैं।

उन्होंने लोगों से सुझाव भी मांगे थे कि वो इनसे निपटने के लिए क्या करें। ‘एक्स’ पर अपने परिचय को बदलने के समय के बारे में पूछे जाने पर विज ने कहा कि उन्होंने पहले भी अपने फेसबुक पेज पर ऐसा ही किया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तय किया कि ‘एक्स’ हैंडल पर भी अनिल विज ही लिखा होना चाहिए।’’