Breaking News

ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन एक्ट के नियम 1 अक्टूबर से लागू होंगे: अश्विनी वैष्णव     |   डीजीसीए ने चार धामयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवाओं को मंजूरी दी     |   DUSU चुनाव: शाम 5:45 बजे तक 39.45% मतदान, 1.55 लाख से अधिक पड़े वोट     |   भारत के 7 प्राकृतिक धरोहर स्थल यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज टेंटेटिव लिस्ट में शामिल     |   तमिलनाडु: मयिलादुथुराई में दलित युवक के मर्डर केस में चार आरोपी गिरफ्तार     |  

BB 19: कैप्टेंसी टास्क में हुआ झगड़ा, अभिषेक बजाज बने नए कैप्टन

BB 19: बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आते जा रहे हैं। शो को ऑनएयर हुए अब एक महीना पूरा होने वाला है। नगमा और नटालिया के एविक्शन के बाद घर में अब 15 सदस्य बचे हैं।

नॉमिनेशन टास्क में आया धोखा
बीते दिन हुए नॉमिनेशन टास्क में अश्नूर ने अपने सबसे करीबी दोस्त अभिषेक बजाज को धोखा देकर तान्या मित्तल और गौरव खन्ना को बचा लिया। इस तरह घर में गेम खेल की राजनीति और रणनीति साफ नजर आई।

कैप्टेंसी टास्क की पूरी कहानी
अमाल मलिक की कैप्टेंसी खत्म होने के बाद घर में नए कैप्टन के चुनाव के लिए कैप्टेंसी टास्क खेला गया। यह टास्क गार्डन एरिया में कई बॉक्स और सफेद झोले डालने का था। टोटल 7 राउंड खेले गए, जहां हर राउंड में एक कंटेस्टेंट को बाहर करना था।

पहला राउंड: गौरव ने नीलम को

दूसरा राउंड: नेहल ने जीशान को

तीसरा राउंड: फरहाना ने तान्या को

चौथा राउंड: बसीर ने शहबाज को

इस टास्क की झलक कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। वीडियो में देखा गया कि अभिषेक बजाज ने अपने एग्रैसिव साइड को दिखाया और दोस्त आवेज को गेम से बाहर फेंक दिया।

फाइनल राउंड और नए कैप्टन की घोषणा
6th राउंड में अमाल और अभिषेक आमने-सामने आए, जहां नेहल ने अमाल को बाहर कर दिया। इस तरह अभिषेक बजाज घर के नए कैप्टन बन गए। घर में उनकी कैप्टेंसी आने से निश्चित तौर पर नए ड्रामे और टकराव की उम्मीद है।