मेरठ में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हाई वोल्टेज मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना के दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। अब पुलिस इस मामले में एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ये घटना मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के रुहासा गांव की है। जहां पर अंतिम संस्कार के बाद घर वापस लौट रहे लोगों का पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। सड़क पर कुछ बाईके खड़ी थी एक दूसरा वाहन सड़क से गुजरने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट इस कदर हुई की लाठी डंडे ईंट पत्थर सब चीजों का इस्तेमाल किया गया। घटना के दौरान आधा दर्जन लोग घायल हो गए। लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और अब पुलिस इस मामले में एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया गया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है ।