शाहजहांपुर में एक भीषण रेल हादसा हो गया। रोजा थाना क्षेत्र के अटसलिया गांव के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक ही बाइक पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर दो पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सवार थे। सभी लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे, तभी बरेली से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रेन में फंसकर करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई, जिससे सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और सिविल पुलिस मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया है। पुलिस द्वारा मृतकों की पहचान और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शाहजहांपुर में भीषण रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 की मौत
You may also like
टैक्स सुधारों के लिए याद किया जाएगा साल 2025, जीएसटी और आयकर में किए गए बड़े बदलाव.
शाहजहांपुर में भीषण रेल हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 5 की मौत.
इटावा में अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण, कप सिरप कांड पर मंत्री स्वतंत्रदेव बोले- यह सपा....
उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 116 अंक फिसला.