Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

94 साल की पानी देवी गोदारा ने एशियाई चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते

Pani Devi Godara: 94 साल की पानी देवी गोदारा ने एशियाई चैंपियनशिप में चार स्वर्ण पदक जीते, उन्हें ‘गोल्डन ग्रैंडमदर’ के नाम से जाना जाता है और वो इस नाम पर हमेशा खरी उतरती हैं।

हाल ही में चेन्नई में हुई एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में, 94 साल की पानी देवी गोदारा ने चार स्वर्ण पदक जीते।

बीकानेर की इस महिला ने गोला फेंक, चक्का फेंक और भाला फेंक की सभी स्पर्धाओं में पदक जीते और 100 मीटर दौड़ में भी जीत हासिल की।

उनका परिवार उनकी उपलब्धियों पर खुश है और कहता है कि उन्होंने अब तक अलग-अलग स्पर्धाओं में 16 पदक जीते हैं, लेकिन रेगिस्तान की इस महिला को चेन्नई के समुद्र तट पर समुद्र की लहरों का नजारा देखकर बहुत खुशी हुई।

परिवार का कहना है कि ‘दादी’ को विदेश में एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए भी चुना गया था, लेकिन पैसे की कमी के कारण वो नहीं जा सकीं।