Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

ओडिशा ने लेखक फकीर मोहन सेनापति की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

भुवनेश्वर, 14 जनवरी (भाषा) ओडिशा में आधुनिक उड़िया साहित्य के जनक माने जाने वाले ‘व्यास कवि’ फकीर मोहन सेनापति को उनकी जयंती पर बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

राज्यपाल हरि बाबू कम्भमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विपक्ष के नेता नवीन पटनायक, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास और अन्य लोगों ने सेनापति को याद किया तथा उड़िया भाषा और साहित्य में उनके योगदान की सराहना की।

सेनापति का जन्म 14 जनवरी 1843 को को हुआ था और वह एक लेखक, कवि, दार्शनिक तथा समाज सुधारक थे, जिन्होंने उड़िया भाषा की विशिष्ट पहचान स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनका निधन 14 जून 1918 को हुआ।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उड़िया भाषा और इसकी पहचान के संरक्षण के लिए सेनापति का संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।’’

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत