नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) आतंकवाद रोधी विशेषज्ञ राकेश अग्रवाल को बुधवार को देश की आतंकवाद रोधी एजेंसी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया।
हिमाचल प्रदेश कैडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल वर्तमान में एजेंसी में विशेष महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। पिछले महीने सदानंद वसंत दाते को उनके मूल कैडर महाराष्ट्र वापस भेजे जाने के बाद से अग्रवाल एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे।
दाते ने तीन जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस प्रमुख का पदभार संभाला। उनके लौटने के बाद, अग्रवाल को अंतरिम एनआईए प्रमुख नियुक्त किया गया।
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उन्हें 31 अगस्त 2028 तक, यानी उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि तक, एनआईए के महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है।
अग्रवाल आतंकवाद-रोधी और कट्टरपंथ से जुड़े मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। उन्हें एक कुशल जांचकर्ता के रूप में जाना जाता है, जो जटिल आंतरिक सुरक्षा मामलों की जांच करने में माहिर हैं।
अग्रवाल के पास केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) में काम करने का भी व्यापक अनुभव है। वह केंद्र और हिमाचल प्रदेश में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
भाषा यासिर प्रशांत
प्रशांत