Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उडुपी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 110 करोड़ रुपये मंजूर

उडुपी (कर्नाटक), 14 जनवरी (भाषा) उडुपी-चिकमंगलूर से सांसद श्रीनिवास पुजारी ने बुधवार को कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उडुपी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 110 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।

पुजारी ने बताया कि इस राशि का उपयोग यात्री सुविधाओं के उन्नयन और स्टेशन की ढांचागत सुविधाओं को आधुनिक बनाने पर किया जाएगा।

पुजारी स्टेशन पर पूर्ण हुए कार्यों के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि उडुपी रेलवे स्टेशन का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है। यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कोंकण रेलवे लाइन पर और अधिक ट्रेनों के संचालन की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह परियोजना काफी समय से लंबित है।

पुजारी ने कहा कि कोंकण रेलवे के भारतीय रेलवे में विलय के प्रस्ताव पर बाद में विचार किया जा सकता है, लेकिन ट्रैक के दोहरीकरण में अब और विलंब नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा, मडगांव–मंगलुरु ट्रेन सेवा को बेंगलुरु तक विस्तारित करने की भी जनता की मांग है।

पुजारी ने बताया कि उडुपी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्री कृष्ण रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव शीघ्र ही भेजा जाएगा, क्योंकि यह नाम नगर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि स्टेशन पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन लिफ्ट लगाई जाएंगी तथा बारकुर और मुलकी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म भी बेहतर किए जाएंगे।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी