नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के दो व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर जुड़े दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को गोलीबारी की और बाद में वाहन छोड़कर भाग गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि यह वाहन चोरी का था।
सूत्रों ने बताया कि हमलावरों ने सबसे पहले पश्चिम विहार में एक सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ के जिम पर गोलीबारी की और बाद में पश्चिम विनोद नगर में एक प्रॉपर्टी डीलर के घर पर हमला किया।
सूत्रों के अनुसार अमेरिका में रहने वाले गैंगस्टर एवं लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रणदीप मलिक ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
हालांकि, पुलिस को संदेह है कि घटना को हाशिम बाबा गिरोह के गुर्गों ने अंजाम दिया था।
सूत्रों के अनुसार, हमलावरों ने पश्चिम विनोद नगर की घटना के तुरंत बाद पूर्वी दिल्ली में अपनी मोटरसाइकिल छोड़ दी और भाग गए।
सूत्रों ने बताया कि यह दोपहिया वाहन हाल में हरियाणा से चोरी हुआ था, जिससे इस बात की आशंका और बढ़ गई है कि हमलावरों ने भागने की पूर्व नियोजित रणनीति अपनाई थी।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों की उम्र 25 साल से कम थी और उन्होंने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट पहन रखे थे और संदेह है कि वे हाशिम बाबा गिरोह के सदस्य तथा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के निवासी हैं।
इन घटनाओं की जांच दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और अपराध शाखा भी कर रही है, साथ ही रोहिणी में पहले हुई गोलीबारी की एक घटना की भी जांच की जा रही है, जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि वह इनसे जुड़ी हो सकती है।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र