Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

तृणमूल सांसद देव कोलकाता में एसआईआर सत्यापन सुनवाई के लिए उपस्थित हुए

कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) बांग्ला अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव बुधवार को कोलकाता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की सत्यापन सुनवाई के लिए उपस्थित हुए।

यादवपुर इलाके में काटजूनगर स्वर्णमयी विद्यापीठ (एचएस) में सुनवाई हुई। अधिकारियों ने बताया कि देव को दोपहर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वह लगभग साढ़े 12 बजे सुनवाई स्थल पर पहुंचे और लगभग 10 मिनट तक रुके।

जब पत्रकारों ने उनसे सत्यापन प्रक्रिया के विवरण और उनसे पूछे गए सवालों के बारे में जानना चाहा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैंने अंदर बहुत सारी तस्वीरें लीं, ऑटोग्राफ दिए और कुछ कागजात पर हस्ताक्षर किए।'

घाटाल से सांसद देव ने कहा कि उन्होंने सुनवाई के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए।

उन्होंने निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अधिक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने और उनके दस्तावेजों को उनके घरों से एकत्र करने पर विचार करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया और मांगे गए सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। कई लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होने में परेशानी हो रही है और कुछ लोग डरे हुए भी हैं। वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को राहत प्रदान की जानी चाहिए।’’

देव ने कहा कि चुनाव जनता के लिए एक उत्सव होता है और किसी भी वैध मतदाता को इससे वंचित नहीं किया जाना चाहिए।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश