Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

केंद्र ने मुंबई हवाई अड्डे का राडार गोराई में स्थानांतरित करने की अनुमति दी : फडणवीस

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने मुंबई हवाई अड्डे के उच्च आवृत्ति वाले राडार को दहिसर से गोराई स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है, जिसे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी मंजूरी दे दी है।

उन्होंने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित राज्य के 29 महानगरपालिकाओं में मतदान की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर किये एक पोस्ट में कहा कि इससे उत्तरी मुंबई के दहिसर क्षेत्र के पुनर्विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राडार प्रणाली के लिए गोराई में भूमि आवंटित करने का निर्णय पहले ही ले लिया था।

उन्होंने कहा कि राडार के स्थानांतरण से दहिसर की विकास गतिविधियों में आ रही प्रमुख बाधाएं दूर होंगी।

नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने पिछले महीने घोषणा की थी कि दहिसर में स्थित एएआई के उच्च आवृत्ति वाले रडार को गोराई में स्थानांतरित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में किफायती आवास परियोजनाओं के लिए सैकड़ों एकड़ भूमि उपलब्ध हो जाएगी।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और अन्य हितधारकों के बीच हुई बैठक के बाद राडार को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को लिखे पत्र के अनुसार, स्थानांतरण का खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा।

भाषा धीरज सुभाष

सुभाष