Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

अरुणाचल में मकर संक्रांति पर परशुराम कुंड और आकाशी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई

ईटानगर, 14 जनवरी (भाषा) मकर संक्रांति के अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में परशुराम कुंड और लोअर सियांग जिले में आकाशी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वाक्रो के पास स्थित परशुराम कुंड में श्रद्धालु सुबह से ही जुटना शुरू हो गए और कड़ाके की ठंड के बावजूद कुंड में डुबकी लगाई।

वाक्रो के अतिरिक्त उपायुक्त अपोलो जेम्स लुंगफी ने बताया कि 12 से 14 जनवरी के बीच लगभग 90 हजार श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया।

उपमुख्यमंत्री चौना मीन ने मंगलवार को लोहित नदी के तट पर स्थित परशुराम कुंड तीर्थस्थल पर मेले का उद्घाटन किया।

इस बीच, एक आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, लोअर सियांग जिले के लिकाबली के पास आकाशी गंगा में भी हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। अरुणाचल प्रदेश, असम और पड़ोसी राज्यों से करीब 10 हजार श्रद्धालु यहां पहुंचे।

मालिनी विकास परिषद द्वारा लोअर सियांग जिला प्रशासन के सहयोग से यह वार्षिक धार्मिक आयोजन किया गया। आयोजकों के अनुसार, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

आकाशी गंगा को हिंदुओं का एक प्रमुख तीर्थस्थल माना जाता है, जहां मकर संक्रांति के दौरान स्नान को श्रद्धालु अत्यंत महत्वपूर्ण मानते हैं।

भाषा खारी सुरेश

सुरेश