राजकोट, 14 जनवरी (भाषा) न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे मुकाबले में बुधवार को यहां भारत को सात विकेट से हराकर श्रृंखला को 1-1 से बराबर कर लिया।
न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट पर 284 रन पर रोकने के बाद 47.3 ओवर में तीन विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने नाबाद 131 जबकि विल यंग ने 87 रन का योगदान दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 152 गेंद में 162 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला।
भाषा आनन्द
आनन्द