Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

उन्नाव में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने लगाया फंदा

उन्नाव (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना नौनिहाल गंज मोहल्ले में हुई। सिया दुलारी ने कोतवाली आकर सूचना दी कि उसके बेटे अंजन (42) ने पारिवारिक कलह की वजह से अपनी पत्नी वंदना (38) की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार अंजन ई-रिक्शा चालक था और उसके दो छोटे बच्चे हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था और एक पड़ोसी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया था।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक घर में कोई हलचल न होने पर जब पड़ोसी ने अंदर झांककर देखा तो वंदना जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी थी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सूचना पर अंजन की मां सिया दुलारी घर पहुंचीं। तलाश करने पर अंजन घर में नहीं मिला और बाद में छत पर जाकर देखा गया तो उसका शव फंदे से लटका मिला।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी