Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं: अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और समग्र साझेदारी को मजबूत करने के लिए नयी दिल्ली के साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।

भारत में 27वें अमेरिकी राजदूत गोर ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों में इतनी संभावनाओं और अवसरों के परिप्रेक्ष्य में भारत में काम करना उनके लिए सम्मान की बात है।

उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक आधिकारिक समारोह में ऑस्ट्रिया, त्रिनिदाद और टोबैगो के राजदूतों के साथ अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करने के बाद ये बातें कहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति मुर्मू को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत करना और अमेरिका-भारत संबंधों में इतनी संभावनाओं और अवसरों के परिप्रक्ष्य में भारत में सेवा देना मेरे लिए सम्मान की बात है।’’

गोर ने कहा, ‘‘रक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी और महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में हमारी साझा प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने और हमारे दो महान लोकतंत्रों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मैं भारत सरकार और भारत की जनता के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’’

नयी दिल्ली में अपना कार्यभार संभालने से पहले, गोर (38) व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति के सहायक थे। वह नौ जनवरी को नयी दिल्ली पहुंचे।

भाषा

सुभाष सुरेश

सुरेश