नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से बुधवार को रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे120 बंगाल अदालत तीसरी लीड आई-पैक
आई-पैक छापेमारी: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने तृणमूल कांग्रेस की याचिका का निस्तारण किया
कोलकाता: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राजनीतिक परामर्श फर्म ‘आई-पैक’ के निदेशक प्रतीक जैन के कार्यालय एवं आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से संबंधित एक मामले में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की उस याचिका का निस्तारण कर दिया, जिसमें उसने अपने डाटा की सुरक्षा का अनुरोध किया था।
दि33 मोदी तीसरी लीड पोंगल
दिल्ली में पोंगल उत्सव में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी, वैश्विक पर्व की संज्ञा दी
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पोंगल समारोह में भाग लिया और कहा कि प्रकृति के साथ सौहार्दपूर्ण संतुलन का संदेश देने वाला यह पर्व अब वैश्विक बन गया है और दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक का प्रतिनिधित्व करता है।
दि51 विदेश मंत्रालय ईरान लीड परामर्श
भारत ने ईरान में मौजूद अपने नागरिकों से देश छोड़ने को कहा
नयी दिल्ली: भारत ने बुधवार को ईरान में रह रहे अपने सभी नागरिकों से उपलब्ध साधनों के जरिये उस देश से निकलने को कहा, क्योंकि वहां बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों और प्रदर्शनकारियों पर की जा रही कार्रवाई के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति और बिगड़ गई है।
अर्थ36 लीड थोक मुद्रास्फीति
थोक महंगाई दिसंबर में आठ महीने के उच्च स्तर 0.83 प्रतिशत पर
नयी दिल्ली: थोक मुद्रास्फीति में लगातार दूसरे महीने वृद्धि जारी रही और दिसंबर 2025 में यह आठ महीने के उच्च स्तर 0.83 प्रतिशत पर पहुंच गई। खाद्य पदार्थों, गैर-खाद्य वस्तुओं और विनिर्मित वस्तुओं की कीमतों में मासिक आधार पर बढ़ोतरी से इसमें वृद्धि दर्ज की गई। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली।
दि21 रक्षा एनसीसी सेना प्रमुख
ऑपरेशन सिंदूर भारत के संकल्प और संयम का निर्णायक प्रदर्शन : सेना प्रमुख
नयी दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के संकल्प और संयम का ‘निर्णायक प्रदर्शन’ था, और इसने देश की सेना और युवाओं की नैतिक ताकत तथा पेशेवर योग्यता को दर्शाया।
प्रादे149 उप्र माघ मेला दूसरी लीड स्नान
माघ मेला: एकादशी पर 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
प्रयागराज: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व मकर संक्रांति से पूर्व बुधवार को एकादशी के अवसर पर शाम तक 85 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
प्रादे126 झारखंड भाजपा लीड अध्यक्ष
झारखंड : आदित्य साहू को भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया
रांची: राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू को बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई का नया अध्यक्ष चुना गया।
प्रादे75 बिहार लालू तेजप्रताप
तेज प्रताप के घर मकर संक्रांति भोज में पहुंचे लालू, परिवार में सुलह के संकेत
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद बुधवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति के भोज में शामिल हुए। हालांकि, इससे कुछ महीने पहले ही उन्होंने तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित कर दिया था और उनसे सभी व्यक्तिगत संबंध तोड़ लेने की घोषणा की थी।
प्रादे35 छत्तीसगढ़ नक्सल आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक इनामी समेत 29 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में दो लाख रुपए के एक इनामी माओवादी समेत 29 माओवादियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
वि35 ईरान प्रदर्शन दूसरी लीड न्यायपालिका
ईरान: मृतकों की संख्या बढ़कर 2,5700 के पार, प्रधान न्यायाधीश ने मुकदमे और फांसी के संकेत दिए
दुबई: ईरान के प्रधान न्यायाधीश ने सरकार विरोधी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ त्वरित सुनवाई और फांसी की सजा का संकेत दिया है। वहीं, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 2,570 के पार हो गई है।
वि32 सिंगापुर लीड जुबिन गर्ग
जुबिन गर्ग शराब के नशे में थे, लाइफ जैकेट पहनने से मना कर दिया था: सिंगापुर की अदालत को बताया गया
सिंगापुर: सिंगापुर की एक अदालत को बुधवार को बताया गया कि गायक जुबिन गर्ग पिछले साल सितंबर में लाजरस द्वीप के पास ‘‘काफी नशे में’’ थे और लाइफ जैकेट पहनने से मना करने के बाद डूब गए थे।
अर्थ62 जेप्टो स्विगी आपूर्ति
जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स ने 10 मिनट में आपूर्ति की ब्रांडिंग हटाई
नयी दिल्ली: सरकार की सख्ती के बाद 10 मिनट में सामान पहुंचाने की अपनी सेवाओं की ब्रांडिंग को ब्लिंकिट के बाद त्वरित आपूर्ति कंपनियों जेप्टो, स्विगी इंस्टामार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स ने भी हटा दिया है।
खेल31 खेल बैडमिंटन ओपन तीसरी लीड भारत
सिंधू इंडिया ओपन के पहले दौर से बाहर, श्रीकांत, प्रणय और मालविका जीते
नयी दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बुधवार को यहां इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गईं जबकि किदांबी श्रीकांत, एच एस प्रणय और मालविका बंसोड़ दूसरे दौर में पहुंच गए।
खेल15 खेल आईसीसी रैंकिंग
वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित को पीछे छोड़कर फिर से शीर्ष पर पहुंचे कोहली
दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में शानदार अर्धशतक बनाने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित शर्मा को पीछे छोड़कर फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश