Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

शबरिमला स्वर्ण गबन मामला : एसआईटी ने टीडीबी के पूर्व सदस्य शंकर दास को गिरफ्तार किया

तिरुवनंतपुरम, 14 जनवरी (भाषा) केरल स्थित प्रसिद्ध शबरिमला अयप्पा मंदिर से सोने की चोरी की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को यहां के एक निजी अस्पताल से त्रावणकोर देवस्वोम (टीडीबी) के पूर्व सदस्य के पी शंकर दास को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के मुताबिक, मंदिर के द्वारपालों की मूर्तियों और श्रीकोविल (गर्भगृह) के दरवाजों से सोना चोरी होने से संबंधित दो मामलों में टीडीबी के पूर्व सदस्य को गिरफ्तार किया गया।

उनकी गिरफ्तारी केरल उच्च न्यायालय द्वारा यह सवाल उठाए जाने के कुछ दिनों बाद हुई है कि दास को अभी तक दोनों मामलों में गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि दास इन दोनों मामलों में गिरफ्तार होने वाले 12वें व्यक्ति हैं।

उन्हें हिरासत में लेने के लिए बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।

भाषा धीरज सुरेश

सुरेश