Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

बिहार: खगड़िया में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

खगड़िया, 14 जनवरी (भाषा) बिहार के खगड़िया जिले में मंगलवार रात को तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि एक राहगीर की नजर सड़क किनारे गड्ढे में पड़े युवकों और गिरी हुई बाइक पर पड़ी, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान भागलपुर जिले के मोजमा गांव निवासी प्रशांत कुमार (30) और सुमित कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक से भागलपुर जिले के नारायणपुर की ओर जा रहे थे।

एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में प्रशांत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सुमित कुमार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पसराहा थानाध्यक्ष रिशु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी गई और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा कैलाश जितेंद्र

जितेंद्र