Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

बोस कृष्णमाचारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए ‘‘कोच्चि-मुज़िरिस बिनाले’’ से इस्तीफा दिया

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) प्रख्यात कलाकार और ‘कोच्चि-मुजिरिस बिनाले’’ के सह-संस्थापक बोस कृष्णमाचारी ने बुधवार को कहा कि वह ‘निजी और पारिवारिक कारणों’ से इसके अध्यक्ष तथा न्यासी मंडल के सदस्य पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि संस्था ‘मजबूत स्थिति’ में है और भविष्य के संस्करण ‘पहले से ही गति पकड़ रहे हैं’, इसलिए यह उनके अपनी दुनिया में लौटने का सही समय है।

संस्था के अध्यक्ष डॉ. वेणु वी. ने बुधवार को एक बयान जारी कर कृष्णामाचारी के संस्था से इस्तीफे की घोषणा की।

कृष्णमाचारी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं यह बात आपसे व्यक्तिगत रूप से साझा करना चाहता था। पिछले कुछ हफ्तों में गहन विचार-विमर्श और चर्चा के बाद, मैंने ‘कोच्चि-मुजिरिस बिनाले’ के अध्यक्ष पद और न्यासी मंडल के सदस्य पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘संस्था के निर्माण और आयोजन को आकार देने में 15 वर्षों तक पूरी तरह से समर्पित रहने के बाद मुझे व्यक्तिगत और पारिवारिक कारणों से पीछे हटने और अपनी कलात्मक गतिविधियों पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय लगा...।’’

कृष्णामाचारी ने कलाकार रियास कोमू के साथ मिलकर केरल सरकार के सहयोग से 2012 में ‘वेनिस बिनाले’ की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय समकालीन कला प्रदर्शनी की शुरुआत की।

कोच्चि में 13 विरासत स्थलों पर 23 देशों के 89 कलाकारों के साथ इसकी शुरूआत हुई थी।

भाषा यासिर नरेश अविनाश

अविनाश