Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

सरकारी नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी के लिए 27 मामले दर्ज किए गए: गोवा के मुख्यमंत्री

(फाइल फोटो के साथ)

पणजी, 14 जनवरी (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को विधानसभा को सूचित किया कि सरकारी नौकरियों का झांसा देकर धोखाधड़ी के संबंध में अक्टूबर 2024 से दिसंबर 2025 के बीच 27 मामले दर्ज किए गए।

आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक वेंजी विएगास द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में ऐसे 26 मामले दर्ज किए गए जबकि 2025 में एक मामला दर्ज किया गया।

सावंत ने बताया कि इनमें से अधिकतर मामलों की जांच संबंधित थानों द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि 2024 में मार्डोल थाने में दर्ज एक मामला दिसंबर 2025 में गोवा पुलिस की अपराध शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के दौरान कई मामलों में पूजा नाइक का नाम सामने आया है। उन्होंने सदन को बताया, 'पूजा नाइक पणजी, पोरवोरिम, मार्डोल और बिचोलिम थानों में दर्ज चार प्राथमिकी में आरोपी है।'

सदन का शीतकालीन सत्र चल रहा है।

भाषा आशीष नरेश

नरेश