Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

मप्र: सिंधिया ने एसआईआर को लेकर विपक्ष पर कसा तंज ‘जीते तो अच्छा, हारे तो बुरा’

ग्वालियर, 14 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का काम हर सरकार में होता है और यह कैसे हो सकता है कि वे जीते तो अच्छा और हारते हैं तो गलत हो जाता है।

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह प्रजातंत्र है और जनता का निर्णय सबके लिए सर्वोपरि है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘एसआईआर का काम देश में पहली बार नहीं हो रहा है। हर सरकार में होता आ रहा है। उन्हें इस प्रक्रिया में स्वच्छता से आपत्ति है या फिर ठीक प्रकार की मतदान प्रक्रिया से। अगर कहा जाए तो हार से डर है।’’

उन्होंने विपक्षी दलों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अब जहां वे जीतते हैं, वहां तो एसआईआर बहुत अच्छा है और हारे तो यह बुरा है। यह प्रजातंत्र है और जनता का निर्णय हम सबके लिए सर्वोपरि है।’’

हाल ही में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया द्वारा आरक्षित वर्ग के विधायकों और सांसदों के लिए आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किए जाने और इस वर्ग के लिए अलग चुनाव प्रक्रिया की मांग के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने कहा कि ऐसे शब्दों का प्रयोग जनप्रतिनिधि के लिए करना निंदा जनक बात है।

उन्होंने कहा, ‘‘जनप्रतिनिधि अच्छा या बुरा हो, वह जनता के द्वारा चुनकर आता है। ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने आचरण पर थोड़ी निगाह रखनी चाहिए।’’

भाषा सं ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र