Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

वेदांता के शेयर में छह प्रतिशत की तेजी, बाजार पूंजीकरण 2.64 लाख करोड़ पहुंचा

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) विभिन्न कारोबार से जुड़े वेदांता के शेयर में बुधवार को छह प्रतिशत का उछाल आया और वह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,64,224.92 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इस महीने अब तक शेयर में करीब 12 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

बीएसई में शेयर बुधवार को 6.06 प्रतिशत चढ़कर 675.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 6.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 679.40 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा था।

एनएसई में यह 6.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 675.75 रुपये पर रहा।

इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 2,64,224.92 करोड़ रुपये हो गया।

इस महीने अभी तक बीएसई पर शेयर में 11.88 प्रतिशत का उछाल आया है। शेयर पिछले साल करीब 36 प्रतिशत चढ़ा था।

जहां वेदांता के शेयर में तेजी आई, वहीं घरेलू शेयर बाजार में नरमी का रुख रहा।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 244.98 अंक टूटकर 83,382.71 पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 66.70 अंक के नुकसान के साथ 25,665.60 पर आ गया।

भाषा

भाषा निहारिका रमण

रमण