Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

सनातन धर्म का प्रचार करना बंद कर दूंगी: संन्यासी हर्षा रिछारिया

जबलपुर, 14 जनवरी (भाषा) सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ हर्षा रिछारिया ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सनातन धर्म का प्रचार बंद करने का फैसला किया है।

पेशेवर प्रस्तुतकर्ता (होस्ट) हर्षा, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले से चर्चाओं में आई थीं।

मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा नदी में डुबकी लगाने के बाद 31 वर्षीय अभिनेत्री ने यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ सेवा से कहा, ‘‘हर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है लेकिन इसका प्रचार करने के लिए आगे आने वाले किसी भी युवा को विरोध का सामना करना पड़ता है।’’

हर्षा ने कहा कि लगातार आलोचना, मानसिक तनाव और चरित्र पर हमलों ने उन्हें धार्मिक मार्ग से हटने तथा अपने पिछले जीवन में वापस जाने के लिए मजबूर किया है।

मॉडल से संन्यासी बनी हर्षा ने कहा, ‘‘जब आप सही रास्ता चुनते हैं लेकिन जब कुछ धर्म गुरु आपका विरोध करते हैं तो व्यक्ति बहुत निराश होता है।’’

उन्होंने कहा कि वह अपने औपचारिक पेशेवर जीवन में लौटने से पहले गंगा नदी में एक अंतिम डुबकी लगाएंगी।

हर्षा ने कहा, ‘‘18 जनवरी को मैं प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाऊंगी।’’

उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान के साथ वह धार्मिक पथ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को औपचारिक रूप से समाप्त कर देंगी।

हर्षा ने कहा, ‘‘मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। मैंने धर्म के रास्ते पर चलकर जो कुछ भी करने की कोशिश की, उस पर सवाल उठाए गए और उसका विरोध किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जितनी परीक्षा देने की जरूरत थी, वह दी। आप अपने धर्म को अपने तक ही सीमित रखें।’’

हर्षा के इंस्टाग्राम पर लगभग 17 लाख फॉलोअर्स हैं।

भाषा दिमो ब्रजेन्द्र जितेंद्र

जितेंद्र