Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

दिल्ली सरकार को विधायकों से फुटओवर ब्रिज बनाने के 60 प्रस्ताव मिले

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे विधायकों से राष्ट्रीय राजधानी में पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात जाम को कम करने के लिए फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के 60 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने पिछले साल सभी विधायकों को पत्र लिखकर उनके संबंधित क्षेत्रों में यातायात जाम की समस्याओं को हल करने के लिए सुझाव मांगे थे।

हाल में संपन्न दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सीमापुरी से विधायक वीर सिंह धींगन को दिए गए लिखित जवाब में सरकार ने सूचित किया कि विधायकों से फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण के संबंध में 60 सुझाव प्राप्त हुए हैं, जिनमें से सभी को आगे के अध्ययन के लिए विभिन्न मुख्य अभियंताओं को भेज दिया गया है।

कुछ प्रमुख प्रस्तावों आज़ादपुर मंडी गेट नंबर 5, गाज़ीपुर रोड पर क्राउन प्लाजा के पास, अंधेरिया मोड़, हरचरण बाग के पास छतरपुर मेट्रो स्टेशन, टीबी अस्पताल क्रॉसिंग, कुतुब मीनार गेट के सामने, जेएनयू गेट के सामने, मौजपुर चौक के पास, नंद नगरी में जीटीबी एन्क्लेव, रोहिणी सेक्टर-24 और नंद नगरी डिपो के एफओबी शामिल है।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रक्रिया के अनुसार, पीडब्ल्यूडी विधायकों द्वारा साझा किए गए स्थानों का यातायात पुलिस अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करेगी, और फिर मामले पर आगे की मंजूरी के लिए पीडब्ल्यूडी की सबवे समिति द्वारा विचार किया जाएगा, जिसके बाद निविदाएं जारी की जाएंगी।’’

वर्मा यातायात जाम संबंधी उच्च स्तरीय समिति के प्रमुख हैं। इस समिति में यातायात पुलिस और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने स्थानीय प्रतिनिधियों से उन क्षेत्रों की पहचान करने के लिए कहा था जहां फ्लाईओवर का निर्माण किया जा सकता है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा