Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

अधिकारी ने ममता को कोयला घोटाले से जुड़े आरोपों को लेकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

कोलकाता, 14 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने खुद को कोयला तस्करी मामले से जोड़ने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

अधिकारी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि उन्होंने मानहानि नोटिस का जवाब देने के लिए बनर्जी को जो समय-सीमा दी थी, वह अब समाप्त हो चुकी है।

उन्होंने लिखा, “ममता बनर्जी पूरी तरह असमंजस में दिख रही हैं। मेरी ओर से भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें जो समय दिया गया था, वह अब खत्म हो चुका है और मुश्किल में होने के कारण वह जवाब नहीं दे पा रही हैं।”

अधिकारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री के आरोप मनगढ़ंत हैं।

उन्होंने कहा, “अपने आचरण से मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि मेरे कोयला घोटाले में शामिल होने को लेकर लगाए गए उनके काल्पनिक आरोप उनकी अस्वस्थ मानसिक स्थिति की उपज हैं।”

उन्होंने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा, “अदालत में कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें। ममता बनर्जी, अब मैं आपसे अदालत में मिलूंगा।”

अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री को कानूनी नोटिस भेजकर 72 घंटे में सबूत पेश कर यह साबित करने को कहा था कि वह कोयला तस्करी मामले में शामिल हैं।

उन्होंने कहा था कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो वह दीवानी और फौजदारी दोनों तरह की मानहानि की कार्यवाही शुरू करेंगे।

अधिकारी के इन बयानों पर बनर्जी या सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

अधिवक्ता सूर्यनील दास के माध्यम से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि बनर्जी ने आठ और नौ जनवरी को सार्वजनिक रूप से अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कथित कोयला घोटाले से जोड़ा था और सबूत होने का दावा किया था, लेकिन कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया।

पिछले सप्ताह बनर्जी ने दो बार आरोप लगाया था कि निर्वाचन आयोग पक्षपाती है और अमित शाह के निर्देशों पर काम कर रहा है। उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों को निशाना बनाने का आरोप भी लगाया था और यह भी कहा था कि कथित कोयला घोटाले की रकम अधिकारी और भाजपा नेताओं के जरिए शाह तक पहुंचाई गई।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा