Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

पंजाब के मोगा के एक स्कूल को बम की धमकी के बाद खाली कराया गया, तलाशी अभियान जारी

मोगा, 14 जनवरी (भाषा) पंजाब के मोगा स्थित एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली।

मोगा के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) गुरप्रीत सिंह ने बताया कि स्कूल के प्रधानाचार्य ने धमकी भरे ईमेल के बारे में पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुरक्षा के मद्देनजर छात्रों को तुरंत घर भेज दिया गया।

डीएसपी ने कहा, 'हम विद्यालय परिसर की जांच कर रहे हैं। स्कूल को खाली करा लिया गया है और सभी बच्चे सुरक्षित बाहर जा चुके हैं।'

पिछले महीने भी पटियाला और जालंधर के कुछ स्कूलों को इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे। हालांकि, बाद में जांच में ये धमकियां झूठी पाई गई थीं।

भाषा प्रचेता मनीषा

मनीषा