Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

ट्रंप की चेतावनी के बावजूद ईरान की न्यायपालिका के तेवर प्रदर्शनकारियों को लेकर सख्त

दुबई, 14 जनवरी (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ने बुधवार को संकेत दिया कि देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों के मामलों की त्वरित सुनवाई होगी और मौत की सजा की तामील होगी।

ईरान के न्यायपालिका के प्रमुख गुलामहुसैन मोहसेनी-एजेई ने यह टिप्पणी एक वीडियो में की जिसे ईरानी सरकारी टेलीविजन ने ऑनलाइन साझा किया।

मोहसेनी-एजेई ने कहा, ‘‘ अगर हमें कोई काम करना है, तो हमें उसे अभी करना चाहिए। अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे जल्दी करना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर इसमें दो महीने या तीन महीने की देरी होती है तो इसका उतना असर नहीं पड़ेगा। अगर हम कुछ करना चाहते हैं, तो हमें उसे तुरंत करना होगा।’’

उनकी टिप्पणियां ट्रंप के लिए सीधी चुनौती के रूप में देखी जा रही हैं जिन्होंने मंगलवार को एक साक्षात्कार में ईरान को फांसी की सजा के बारे में चेतावनी दी थी।

ट्रंप ने कहा था ‘‘हम कड़ी कार्रवाई करेंगे। अगर वे ऐसा कुछ करते हैं, तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’

एपी शोभना मनीषा

मनीषा