Breaking News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |   ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |  

पूर्व सैनिकों का अडिग साहस हर भारतीय को निरंतर प्रेरित करता रहेगा: राष्ट्रपति मुर्मू

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों की सराहना करते हुए कहा कि उनका अडिग साहस हर भारतीय को प्रेरित करता रहेगा।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “पूर्व सैनिक दिवस और सशस्त्र बल ध्वज दिवस जैसे अवसरों पर न केवल हमारे बहादुर सैनिकों को सलाम करने का बल्कि उन्हें सार्थक सहयोग देने का भी अवसर मिलता है। मुझे विश्वास है कि हमारे पूर्व सैनिक भविष्य में भी राष्ट्र के हित में पूरी निष्ठा से समर्पित रहेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा, “पूर्व सैनिक दिवस पर मैं हमारे पूर्व सैनिकों के शौर्य, समर्पण व बलिदान को सलाम करती हूं। उनका अडिग साहस हर भारतीय को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”

हर साल 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है। यह सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा की सेवाओं के सम्मान में मनाया जाता है, जो 1953 में इसी दिन सेना से सेवानिवृत्त हुए थे।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा