Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

मकर संक्रांति का पर्व भारत के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाता है: मोदी

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि फसल से जुड़ा यह पर्व देश के समृद्ध सांस्कृतिक परिदृश्य को दर्शाता है और नागरिकों को उस एकजुटता की भावना की याद दिलाता है जो सभी को बांधती है।

मकर संक्रांति फसल से जुड़ा एक उत्सव है जो देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय परंपराओं और रीति-रिवाजों के अनुसार मनाया जाता है।

मकर संक्रांति के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है और इसे उत्तरायण पर्व भी कहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संक्रांति का यह पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में स्थानीय रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार मनाया जाता है। मैं भगवान सूर्य से सभी की खुशी, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं।’’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘उत्तरायण के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं! मकर संक्रांति का यह पवित्र त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे और सभी को अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद मिले।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह आनंदमय उत्सव एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे और सभी के लिए समृद्धि और सकारात्मकता लाए।’’

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि संक्रांति किसानों और उनके परिवारों के जीवन में एक विशेष स्थान रखती है और यह उन लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है जो लोगों का पोषण करते हैं, इससे समाज मजबूत होता है।

उन्होंने तीनों राज्यों के लोगों को लिखे पत्रों में कहा, ‘‘ संक्रांति के शुभ अवसर पर, मैं आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि संक्रांति आशा और सकारात्मकता का प्रतीक है, जहां सूर्य की गति नई शुरुआत का संकेत देती है।

मोदी ने कहा कि देश भर में अलग-अलग रूपों में, लेकिन समान उत्साह के साथ मनाया जाने वाला संक्रांति का त्योहार देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और ‘‘ हमें उस एकता की भावना की याद दिलाता है जो हम सभी को बांधती है।’’

उन्होंने कहा, 'संक्रांति हमें आत्मविश्वास और आशा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। यह वर्ष समृद्धि, सकारात्मकता और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आपके घर में खुशियां हों, आपको सफलता मिले और समाज में सद्भाव बना रहे।'

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा