Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

केरल: कांग्रेस से निष्कासित विधायक को यौन उत्पीड़न मामले में सबूत जुटाने के लिए ले जाया गया

पथनमथिट्टा (केरल), 14 जनवरी (भाषा) यौन उत्पीड़न के एक मामले में एक दिन पहले एसआईटी की हिरासत में भेजे गए कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल को बुधवार को सबूत जुटाने के लिए ले जाया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तड़के विधायक को यहां तिरुवल्ला के एक होटल में ले जाकर साक्ष्य एकत्र किए, जहां उन्होंने कथित तौर पर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था।

टीवी चैनलों पर दिखाए गए दृश्यों में ममकूटाथिल को भारी पुलिस बल के साथ सबूत जुटाने के लिए ले जाते हुए देखा गया।

होटल में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे।

मंगलवार को यहां की एक अदालत ने विधायक को एसआईटी की हिरासत में भेज दिया था।

उन्हें रविवार को पलक्कड़ में यौन उत्पीड़न के तीसरे मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

पहले दो यौन उत्पीड़न मामलों में केरल उच्च न्यायालय ने ममकूटाथिल को गिरफ्तारी से संरक्षण दिया था।

आठ जनवरी को कोट्टायम जिले की एक महिला की शिकायत पर पलक्कड़ के विधायक ममकूटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न का तीसरा मामला दर्ज किया गया था।

फिलहाल कनाडा में रह रही इस महिला ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पुलिस को अपना बयान दिया था। ममकूटाथिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और 506(1) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा