Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

मणिपुर के इंफाल वेस्ट में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

इंफाल, 14 जनवरी (भाषा) मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार किए गए उग्रवादी प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लूप (एसओआरईपीए) के सदस्य थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों की पहचान कीथेलकपम तेलहेइबा मंगांग (23), कोनथौजम गुड्डी मेइतेई (23) और लैशराम इचन देवी उर्फ ​​संगीता (30) के रूप में हुई है।

उन पर इंफाल घाटी जिलों में जबरन वसूली में शामिल होने, अपने संगठन में नए सदस्यों की भर्ती करने और विभिन्न कुख्यात गतिविधियों के लिए रसद संबंधी सहायता प्रदान करने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारियां की गईं।

इसी बीच, सुरक्षा बलों ने चंदेल जिले के गोवोक पर्वतीय क्षेत्र में 65 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।

भाषा सुरभि वैभव

वैभव