Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

ईरान में हमारे कर्मचारी सुरक्षित हैं, सभी का पता लगा लिया गया है: संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र/मॉस्को, 14 जनवरी (एपी) संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि ईरान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के 500 से अधिक कर्मचारी सुरक्षित हैं और सभी का पता लगा लिया गया है।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि देशभर में फैली अशांति और सैकड़ों प्रदर्शनकारियों की मौत के चलते कई कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं।

ईरान में संयुक्त राष्ट्र की टीम में 46 विदेशी और 448 स्थानीय कर्मचारी शामिल हैं।

वहीं ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सचिव और वहां की संसद के पूर्व अध्यक्ष अली लारजियानी ने देश में हिंसक प्रदर्शनों में दखलंदाजी करने की ट्रंप की ताजा धमकी पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि ईरानी नागरिकों की मौत के जिम्मेदार अमेरिका और इजराइल होंगे।

इस बीच, रूस के विदेश मंत्रालय ने ईरान पर हमले की अमेरिका की धमकी को “स्पष्ट रूप से अस्वीकार्य” बताया।

मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में आगाह किया कि इस तरह के किसी भी हमले से पश्चिम एशिया और वैश्विक सुरक्षा के लिए “भयावह” परिणाम होंगे।

मंत्रालय ने ईरान से व्यापार करने वालों पर व्यापार शुल्क बढ़ाने की अमेरिकी घोषणा को ‘ब्लैकमेल’ करने का प्रयास बताया।

बयान में कहा गया है कि पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप पैदा हुईं सामाजिक व आर्थिक समस्याओं के कारण ईरान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

एपी जोहेब वैभव

वैभव