भारत की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ जेल है। जो कि भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। इस जेल का क्षेत्रफल 400 एकड़ में फैला हुआ है। ऐसा कहा जाता है की इसमें 9 केंद्रीय जेल मौजूद है और इस जेल में 10 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है। आइए आज जानते है तिहाड़ जेल का नाम तिहाड़ जेल कैसे पड़ा।
आपको बता दें की तिहाड़ जेल पहले दिल्ली गटे इलाके में स्थित एक छोटी सी जेल हुआ करती थी। सन् 1958 में जेल को दिल्ली गेट से नई दिल्ली के पश्चिम भाग में तिहाड़ नामक गांव में शिफ्ट कर दिया गया था, जिस वजह से इस जेल का नाम तिहाड़ जेल पड़ गया। जानकारी के मुताबिक तिहाड़ गांव की स्थापना 17वीं शताब्दी में एक मुस्लिम शासक ने की थी।
भारत की सबसे बड़ी जेल का नाम तिहाड़ जेल कैसे पड़ा, जानिए रोचक तथ्य
You may also like
बेंगलुरू में रहने वाली रामनगर की बेटी बना रही बेसहारा बच्चों का भविष्य, उठाया दर्जनों बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा.
संभल हिंसा के बाद मेरठ में अलर्ट, जमीन से आसमान तक पुलिस रख रही पैनी नजर.
इलायची की खेती के लिए प्रसिद्ध है यह राज्य, प्राकृतिक सौंदर्यता मोह लेती है मन.
यहां रचा गया था पांडवों को मारने का षडयंत्र, जानिए लाखामंडल मंदिर का इतिहास.