Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

पत्नी को गुजारा भत्ता देने में देरी, 2 लाख जुर्माना, 10-10 के सिक्के लेकर कोर्ट पहुंचा बीमार पति

मेरठ के जागृति विहार में रहने वाले एक व्यक्ति की पारिवारिक कलह का मामला सामने आया है। बृजेश और उसकी पत्नी का मामला 2019 से कोर्ट में चल रहा है। पत्नी अपने 3 साल के बच्चे के साथ अलग रह रही है और पति के साथ रहने से इनकार कर रही है।

आपको बता दे कोर्ट ने बृजेश को पत्नी को हर महीने 10,000 रुपए गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था। पिछले दो साल से बृजेश बीमार था। जिसके कारण वह नियमित भुगतान नहीं कर पाया। इस पर कोर्ट ने उस पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया।

वहीं बृजेश ने बताया कि उसने एक गुल्लक में 10-10 रुपए के सिक्के जमा किए। आज वह इन सिक्कों को लेकर कोर्ट पहुंचा। उसने कहा कि वह इतना नहीं कमाता और यह राशि भी उधार लेकर जुटाई है। हालांकि, कोर्ट ने सिक्कों के रूप में भुगतान स्वीकार करने से मना कर दिया।

जहां पिछले दो सालों से कोर्ट ने पत्नी का खर्चा बंद रखा है। अब बृजेश की स्थिति में सुधार हो रहा है और उससे बकाया राशि की वसूली की जा रही है।