Breaking News

X और क्लाउडफ्लेर दुनियाभर में हुए डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉगइन     |   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी गांधी मैदान पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया     |   सोनभद्र खदान हादसा: कुल सात शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया     |   एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं: रोहिणी आचार्य     |   बिहार में नई सरकार की कवायद तेज, प्रेम कुमार बनाए जा सकते हैं स्पीकर     |  

उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन फिर से खुला

उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान एक बार फिर पर्यटकों के जोश से गुलजार हो गया है। मानसून सीजन में बंद रहने के बाद शनिवार को ढिकाला जोन को दोबारा खोल दिया गया। अधिकारियों ने एक छोटे से अनुष्ठान के बाद सीजन की पहली सफारी को हरी झंडी दिखाई। शनिवार को पार्क घूमने आए कई पर्यटकों ने उम्मीद जताई कि यहां ठहरने के दौरान उन्हें कुदरत के हसीन नजारों को निहारने का मौका मिलेगा।

वन अधिकारियों के मुताबिक सड़कों, सफारी ट्रैक और रात्रि विश्राम सुविधाओं में बेहतर सुधार किए गए हैं और इसके बाद ही ढिकाला जोन को दोबारा खोला गया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व को हर साल मानसून सीजन के दौरान बंद कर दिया जाता है। सर्दियों में बाघों, हाथियों और दूसरे वन्य जीवों को देखने और वन्य जीवन का अहसास करने के लिए हजारों पर्यटक और वन्य जीव प्रेमी जिम कॉर्बेट टाइग रिजर्व की ओर खिंचे चले आते हैं।