Breaking News

X और क्लाउडफ्लेर दुनियाभर में हुए डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉगइन     |   मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी गांधी मैदान पहुंचे, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी का जायजा लिया     |   सोनभद्र खदान हादसा: कुल सात शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन बंद किया गया     |   एक बोतल खून देने के नाम पर जिनका खून सूख जाता है, वो किडनी देने पर उपदेश देते हैं: रोहिणी आचार्य     |   बिहार में नई सरकार की कवायद तेज, प्रेम कुमार बनाए जा सकते हैं स्पीकर     |  

रुद्रपुर में पत्नी की कथित हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस ने उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पत्नी की कथित हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रुद्रपुर के सीओ सिटी प्रशांत कुमार ने बताया, "हमें कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र में एक महिला की हत्या की सूचना मिली थी। आरोपी फरार था, लेकिन हमने उसे रुद्रपुर से गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।"

13 नवंबर को दुर्गा कॉलोनी निवासी विमला देवी की शिकायत पर पुलिस ने अनिल कुमार पुत्र वीरेंद्र राम के खिलाफ मामला दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर विश्लेषण के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी को धर्मपुर जाने वाले एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अनिल ने बताया कि उसने 2020 में मधु से प्रेम विवाह किया था। उसके किसी दूसरी महिला के साथ विवाहेतर संबंधों की वजह से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। 12 नवंबर को हुए झगड़े के दौरान अनिल ने मधु पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।