Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल तैनात

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में बाबरी मस्जिद विध्वंस (छह दिसंबर, 1992) की बरसी पर शनिवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गाड़ियों की चेकिंग और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और अधिकारियों को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या, वाराणसी और प्रयागराज के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

अयोध्या में चार दिसंबर से ही सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है और अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। राम मंदिर के पक्ष में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद विवादित स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है। अयोध्या के एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, ढाबों और शहर में आने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही है। मंदिर परिसर और दूसरी संवेदनशील जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वाराणसी में, एडीसीपी (काशी जोन) सरवन टी. ने कहा कि कई सिक्योरिटी एजेंसियां ​​जरूरी ट्रांजिट पॉइंट्स पर चेकिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा, “वाराणसी में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।

वाराणसी रेलवे स्टेशन और वाराणसी सिटी स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और लोकल पुलिस चेकिंग कर रही है।” उन्होंने कहा कि अस्सी घाट और नमो घाट समेत बड़े घाटों पर डॉग स्क्वॉड और एंटी-सैबोटेज टीमों की मदद से कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ड्रोन यूनिट भी हवाई निगरानी कर रही हैं, जबकि सभी संदिग्ध गाड़ियों की अच्छी तरह से जांच की जा रही है। प्रयागराज में, एसएसपी मनीष शांडिल्य ने कन्फर्म किया कि पूरे जिले में पुलिस हाई अलर्ट पर है।

उन्होंने कहा, “प्रयागराज में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सभी पुलिसवाले अलर्ट पर हैं। हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं और जो कोई भी फेक न्यूज फैलाता हुआ पाया जाएगा, उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इंटेलिजेंस यूनिट भी अलर्ट पर हैं।”