Breaking News

I-PAC छापेमारी मामला: सुप्रीम कोर्ट से ममता सरकार को झटका, ED के अधिकारी पर दर्ज FIR पर लगाई रोक     |   अंतरिक्ष मिशन बीच में खत्म, SpaceX कैप्सूल ने कैलिफोर्निया तट पर की लैंडिंग, चार सदस्यीय क्रू सुरक्षित लौटा     |   पोरबंदर के पास IMBL पर कोस्ट गार्ड का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी नाव जब्त, 9 क्रू हिरासत में     |   ग्रीनलैंड पर ट्रंप के बयान और ईरान संकट पर फ्रांस अलर्ट, राष्ट्रपति मैक्रों ने बुलाई आपात रक्षा बैठक     |   ऑपरेशन सिंदूर के बाद बदली युद्ध सोच, जनरल द्विवेदी बोले- सेना भविष्य के युद्धों के लिए भी तैयार     |  

दिल्ली में देर रात एनकाउंटर, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शार्पशूटर गिरफ्तार

दिल्ली के नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में एंटी नारकोटिक्स टीम और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात मुठभेड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया. दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि एक कांस्टेबल को भी गोली लगी. हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से अन्य पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी पश्चिम विहार स्थित आर.के फिटनेस जिम और वेस्ट विनोद नगर के एक बिजनेसमैन पर फायरिंग कर रंगदारी मांगने की वारदात में शामिल थे. इन घटनाओं के बाद से ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें लगातार तलाश में जुटी थीं.

नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एंटी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश हिरणकी मोड़ के पास आने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में जाल बिछाया. जैसे ही दोनों बदमाश वहां से गुजरे, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की.

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दूसरे साथी को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी बरामद की है.

ये वही दोनों अपराधी हैं, जिन्होंने 13 और 14 जनवरी की रात पश्चिम विहार के आर.के फिटनेस जिम पर फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी. इसके बाद उसी शाम वेस्ट विनोद नगर में एक बिजनेसमैन पर भी गोली चलाई गई थीं. इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली थी. दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.