Breaking News

कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |   ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ दिल्ली में इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज     |   सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, CBFC अपील पर 20 जनवरी तक फैसला करे मद्रास हाईकोर्ट, हस्तक्षेप से इनकार     |  

Siri को मिलेगा Gemini का दिमाग, Google-Apple के बीच हुई AI डील

एपल ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट 'सिरी' को बेहतरीन बनाने और आईफोन में ज्यादा एआई फीचर्स लाने के लिए गूगल से डील की है। एपल द्वारा गूगल के एआई तकनीक को इस्तेमाल करने वाली इस डील के बारे में सिलिकॉन वैली की दिग्गज कंपनियों ने एक साझा बयान जारी किया। इस साझेदारी के बाद गूगल के जेमिनी का इस्तेमाल करके आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स "एपल इंटेलिजेंस" नाम के एआई फीचर्स को कस्टमाइज कर पाएंगे।

गूगल और दूसरी कंपनियों के एआई की दौड़ में शुरुआती बढ़त लेने के बाद, एपल ने नए फीचर्स की एक सीरीज का वादा किया था, जो एक बड़े सॉफ्टवेयर अपग्रेड के हिस्से के तौर पर 2024 में आईफोन में आने वाले था। लेकिन एपल के कई एआई फीचर्स अभी भी डेवलपमेंट फेज में हैं, जबकि गूगल और सैमसंग अपनी डिवाइस में इस तकनीक को ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं। अब जेमिनी एआई के जुड़ने से सिरी बेहतर बातचीत करेगा, और जवाब भी जल्दी देगा। जाहिर है ये यूजर के लिए अच्छा अनुभव होगा।