Breaking News

कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |   ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2.9 डिग्री सेल्सियस के साथ दिल्ली में इस सीजन की सबसे सर्द सुबह दर्ज     |   सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, CBFC अपील पर 20 जनवरी तक फैसला करे मद्रास हाईकोर्ट, हस्तक्षेप से इनकार     |  

Gujarat: पुलिस का GP-SMASH पोर्टल नागरिकों के लिए डिजिटल सुरक्षा कवच, जरूरतमंद तक पहुंचाता है मदद

Gujarat: गुजरात के लोगों तक अब सोशल मीडिया के जरिए उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से पहुंच रहा है ,1 मार्च 2025 से शुरू किए गए GP-SMASH के जरिए अभी तक 1150 से ज्यादा शिकायतों का समाधान किया जा चुका है। इनमें ट्रैफिक, साइबर क्राइम, लापता व्यक्तियों और लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामले शामिल हैं। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी के मार्गदर्शन में गुजरात पुलिस ने GP-SMASH की पहल शुरू की है।

GP-SMASH के जरिए शिकायतों को रियल टाइम में ट्रेस किया जाता है। गुजराती एकट्रेस नीलम पांचाल ने जब टैक्सी में खुद को असुरक्षित पाया, तब उन्होंने GP-SMASH के जरिए पुलिस से मदद मांगी। कुछ ही देर में गुजरात पुलिस ट्रैक करते हुए मदद के लिए पहुंच चुकी थी।

GP-SMASH टीम ने चलती ट्रेन में मदद हो या फिर इंटरनेशनल ठगी का मामला, सभी समस्याओं का समाधान किया है। इसने जंगल में रास्ता भटके लोगों को भी सुरक्षित बरामद करवाया है। गुजरात पुलिस और आमलोगों के बीच रिश्ते को मजबूत करने में GP-SMASH एक सशक्त माध्यम बनता जा रहा है।