तमिलनाडु के मदुरै के कूडालागर मंदिर में चल रहे रथ उत्सव में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और रथ को रस्सी से खींचा।
मंदिर में हर साल होने वाला वैकासी ब्रह्मोत्सवम इस बार 15 मई को झंड़ा फहराने के साथ शुरू हुआ। वहीं भव्य रथ महोत्सव वैकासी ब्रह्मोत्सवम के नौवें दिन हुआ।
मंदिर में खास कार्यक्रम 'दशावतारम' 26 मई को होगा जिसके बाद झंडा उतारने का कार्यक्रम होगा।