Breaking News

कोलकाता पुलिस ने पाटुली में नकली करेंसी रैकेट पकड़ा, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी मिली     |   मानहानि मामले में कंगना रनौत की स्थायी छूट की अर्जी बठिंडा कोर्ट ने मंजूर की     |   प्रयागराज: मकर संक्रांति पर आज दोपहर 2 बजे तक 72 लाख लोगों ने संगम में स्नान किया     |   दिल्ली: साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, बुजुर्ग से 2.19 करोड़ की ठगी में 5 अरेस्ट     |   बीएमसी चुनाव के लिए वोटिंग जारी, दोपहर 1:30 बजे तक कुल 29.96 फीसदी मतदान     |  

जबलपुर में हॉस्टल में खराब खाना खाने से छात्र की मौत, हॉस्टल वार्डन गिरफ्तार

Madhya Pradesh: कुंडम के हरदुली आदिवासी छात्रावास में खराब भोजन परोसा गया था। जिसके कारण कई छात्रों का स्वास्थ्य खराब हुआ और एक 14 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय ने कहा, "हमें पिछली गर्मियों में जानकारी मिली थी कि हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र बीमार पड़ गया था।बाद में जब परिवार वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, तो उसकी मौत हो गई।"

जांच में पुलिस की मदद फूड डिपार्टमेंट ने की। डिपार्टमेंट ने एक रिपोर्ट फाइल करके पुष्टि की कि खाना खराब क्वालिटी का था। पुलिस ने हॉस्टल के वार्डन गजेंद्र झारिया को गिरफ्तार किया, जिस पर खराब क्वालिटी का खाना सप्लाई करने का आरोप है।