Breaking News

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 71 डिपार्चर और 79 अराइवल रद्द, यात्रियों को भारी दिक्कत     |   टीम इंडिया ने SA को तीसरे वनडे में 9 विकेट से हराया, ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम की     |   कोलकाता के एनएससी बोस एयरपोर्ट पर इंडिगो ने आज 41 उड़ानें रद्द कीं     |   IRCTC केस में पूर्व CM राबड़ी देवी की ट्रांसफर याचिका पर आज सुनवाई अधूरी, अगली तारीख 9 दिसंबर     |   विशाखापत्तनम वनडे: साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को दिया 271 रनों का टारगेट     |  

Gujarat: राजकोट में वायु सेना का पहला एयर शो, दर्शकों के पास रक्षा प्रदर्शनी देखने का भी मौका

Gujarat: गुजरात के राजकोट में नगर निगम ने शनिवार को वायु सेना के सहयोग से शानदार एयर शो का आयोजन किया। शहर में पहली बार आयोजित एयर शो में लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। विमानों के करतब देख कर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली।

कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य किरण एरोबैटिक टीम के करतबों के साथ हुई। विमानों ने अद्भुत कुशलता के साथ आसमान में गोता लगाया, लुढ़कते और हवा को चीरते हुए तेजी से सटीक आकृतियां बनाईं, जिससे दर्शक दंग रह गए।

सबसे खास आकर्षणों में एक थी आकाशगंगा स्काईडाइविंग टीम। इनके साहसिक फ्री-फॉल फॉर्मेशन ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए वायु सेना के बैंड ने मार्शल धुनों से माहौल को जोशीला बना दिया। बैंड की धुनें पूरे समय आयोजन स्थल पर गूंजती रहीं।

वायु सेना का शो देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। वे शो की विशालता और भव्यता से मंत्रमुग्ध थे। आम लोगों के उत्साह और उत्सुकता को बढ़ाने के लिए रविवार तक हथियारों और रक्षा से जुड़े उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में रक्षा बलों की ताकत, प्रौद्योगिकी और सटीकता की दुर्लभ झलक देखने को मिल रही है।