Breaking News

दिल्ली यूनिवर्सिटी के 2 कॉलेजों को मिली बम की धमकी     |   रिकॉर्ड निचले स्तर पर गिरा रुपया, डॉलर के मुकाबले गिरकर हुआ 90.14 रुपये     |   CM रेवंत रेड्डी आज प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, तेलंगाना राइजिंग समिट का देंगे न्योता     |   तमिलनाडु दित्वाह तूफान का असर, चेन्नई समेत 6 जिलों में स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी घोषित     |   एनसीबी ने म्यांमार–मणिपुर–असम तक फैले अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया     |  

Meerut: घर के बाहर शराब पीने का विरोध करने पर मारपीट, वीडियो वायरल

मेरठ में एक घर के बाहर शराब पीने का विरोध करना एक परिवार को भारी पड़ गया। दबंगों ने परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो ( सीसीटीवी फुटेज ) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला मेरठ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़ित पक्ष के अनुसार, आरोपियों में से एक व्यक्ति पहले भी पीड़िता की बहन से छेड़छाड़ कर चुका है। इस मामले में मुकदमा पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है। परिवार का कहना है कि छेड़छाड़ के मामले से नाराज होकर आरोपी लगातार उन्हें धमकाते आ रहे थे।

ताजा घटना में जब परिवार ने घर के बाहर शराब पीने का विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट का साफ दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना सिविल लाइन में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वे एसएसपी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। परिवार ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। वहीं इस पूरे मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।