Breaking News

ईरान में फंसे सैकड़ों भारतीय छात्र, ओवैसी की केंद्र से मांग- तुरंत इवैक्यूएशन प्लान तैयार किया जाए     |   थाईलैंड में बड़ा हादसा: सड़क पर गिरी क्रेन, 2 लोगों की मौत और कई वाहन भी क्षतिग्रस्त     |   कोलकाता में CBI की छापेमारी, बैंक फ्रॉड और करोड़ों के गबन मामले में 5 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन     |   कलकत्ता हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, जस्टिस सुजॉय पाल ने संभाली जिम्मेदारी     |   I-PAC रेड मामला SC पहुंचा, ED ने बंगाल DGP के निलंबन और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की     |  

चित्तौड़गढ़: बस्सी सेंचुरी में शुरू होगी जंगल सफारी, ईको टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

विंध्यांचल पर्वतमाला के हिस्से की वन श्रंखला के अंतर्गत आने वाले बस्सी वन्य जीव अभयारण्य में पर्यटकों को बढ़ावा देने और ईको टूरिज्म को बेहतर बनाने के उद्देश्य 12 किलोमीटर लंबी जंगल सफारी की शुरुआत की जा रही है। ये राज्य के सरिस्का और रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यानों में पहले से मौजूद सफारी की तर्ज पर होगा।

फिलहाल इस सफारी को जनवरी महीने से शुरू करने की पूरी तैयारी चल रही है। यहां पर्यटकों के लिए पहले से ही उपलब्ध सुविधाओं में नाव की सवारी शामिल है जिसके माध्यम से वे अभयारण्य में पक्षियों की अलग-अलग प्रजातियों का पता लगाते हैं।

वे यहां मगरमच्छों को भी देख सकते हैं जिनकी संख्या 300 के करीब है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में वन विभाग की इस पहल से चित्तौड़गढ़ के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए रोजगार के भी व्यापक अवसर प्राप्त होंगे।